सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक पर आने वाले कुछ साल में डिजिटल कब्रिस्तान बनने का ख़तरा मंडरा रहा है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ अगले 50 साल में फ़ेसबुक पर ज़िन्दा लोगों से ज़्यादा उन लोगों के अकाउंट होंगे, जो इस दुनिया में नहीं होंगे क्योंकि फ़ेसबुक ने उन लोगों के अकाउंट डिलीट करने से मना कर दिया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और ये अकाउंट 2070 तक फ़ेसबुक पर मौजूद रहेंगे. एक रिसर्च के मुताबिक़ 2070 तक फ़ेसबुक इस्तेमाल कर रहे करीब 140 करोड़ लोग दुनिया को अलविदा कह चुके होंगे. फिलहाल दुनिया भर में 250 करोड़ से ज़्यादा लोगों के अकाउंट फ़ेसबुक पर हैं. हालांकि इनमें भी लाखों लोग ऐसे हैं जो अब ज़िन्दा नहीं हैं, लेकिन उनके अकाउंट फ़ेसबुक ने डिलीट नहीं किए हैं.