Surprise Me!

खुली कार में निकले सनी देओल

2019-05-04 7 Dailymotion

पठानकोट. गुरदासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी सनी देओल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शुक्रवार को सनी खुली कार में पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा का दौरा किया। रोड शो में खुली गाड़ी में सवार सनी के साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी हैं। रोड शो के दौरान सनी की सुपरहिट फिल्म गदर का गाना 'मैं निकला गड्‌डी लेके...' बज रहा था, जो कि इस रोड शो में चार चांद लगा रहा था।