Surprise Me!

मोदी ने कहा- हम विकासपंथी लेकर आए

2019-05-05 289 Dailymotion

भदोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के भदोही में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने राजनीति के चार पंथ बताए। मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी, दाम-दमनपंथियों के बाद हम विकासपंथी लेकर आए। मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर और ग्वालियर में भी जनसभाएं करेंगे।