Surprise Me!

यहां चर्च के पानी से होता है वजू, नमाज के लिए हिंदू करते हैं मुस्लिमों के लिए व्यवस्थाएं

2019-05-07 6,539 Dailymotion

people of all religion celebrate ramadan with joy in agra


आगरा। ताजनगरी आगरा को मोहब्बत की नगरी यूं हीं नहीं कहा जाता है। यहां प्रेम और सौहार्द लोगों की रगों में ऐसे दौड़ता है कि धर्म और जाति की बंदिशें यहां खत्म होती दिखाई देती हैं। सर्व धर्म सम्भाव के तमाम उदाहरण यहां की गली—गली में देखने को मिल जाएंगे। रमजान के पहले दिन हम आपको एक ऐसी ही मिसाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर हिंदू, सिख और ईसाई मिलकर मुस्लिम भाइयों की नमाज के लिए व्यवस्थाएं करते हैं।