Surprise Me!

अलवर में एक और रेप, एंबुलेंस ड्राइवर ने अस्पताल के डिलीवरी रूम में की दरिंदगी

2019-05-10 2,334 Dailymotion

राजस्थान के अलवर में पति के सामने युवती से गैंगरेप के बाद रेप का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां कठूमर के सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में महिला के साथ सरकारी एंबुलेंस 108 के ड्राइवर ने रेप की वारदात की है. रेप की यह वारदात 7 मई रात की है और महिला ने गुरुवार को कठूमर थाने में मामला दर्ज कराया है.