Surprise Me!

दिग्गजों का कैंपेन: दिग्विजय 4 घंटे ही ले पाए नींद और बाइक पर घूमीं प्रज्ञा

2019-05-10 112 Dailymotion

12 मई को भोपाल की हाई-प्रोफाइल या कहें हॉट सीट पर चुनाव होना है. प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा. यहां मुक़ाबला कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज 72 साल के दिग्विजय सिंह और बीजेपी में नयी-नयी आईं फायर ब्रांड नेता 42 साल की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीच है. दोनों ने धुआंधार प्रचार किया. लेकिन दोनों की रणनीति, विचार और विचारधारा की तरह एक-दूसरे से जुदा थी.