Surprise Me!

सरकारी कार्यालय में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा युवक, भ्रष्ट अफसर की लेना चाहता था जान, देखें VIDEO

2019-05-11 1,209 Dailymotion

Tendukhera Young man reached Govt office With axe

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में अजीब मामला सामने आया है। एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जनपद पंचायत के दफ्तर पहुंच गया और अफसर की जान लेने पर उतारू हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि वह सरकारी सिस्टम से नाराज व कथित भ्रष्टाचार से परेशान है। इसलिए यह कदम उठाया।
दरअसल, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बिलतरा गावं का रहने वाला छोटू बसोर दो दिन पहले अपनी शर्ट में पीछे की तरफ कुल्हाड़ी छुपाकर जनपद पंचायत के दफ्तर में पहुंचा। कार्यालय के मैन गेट पर कुल्हाड़ी निकालकर अधिकारी को मारने जा रहा था, लेकिन वहां पहले से मौजूद छोटू के भाई प्रमोद बसोर ने उसे रोक लिया और जैसे-तैसे उसे काबू में करके कार्यालय से बाहर लेकर आया।