10-ft-long crocodile found in Kodinar village, gir somnath | Video
कोडिनार। गुजरात में कोडिनार में पिछले एक महीने में मगरमच्छों का तालाब से निकलकर सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन बढ़ गया है। तेज गर्मी के चलते एवं कुंडों में पानी की कमी की वजह से मगर सड़क पर आ जाते हैं। महीनेभर में ही रेस्क्यू टीम द्वारा 7 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया है। बुधवार को फिर एक मगरमच्छ हाईवे पर आ गया। उसे देख वहां से गुजरते लोगों की घिघ्घी बंध गई, साथ ही वाहन चालकों में खलबली मच गई। रेस्क्यू टीम के मेंबर्स की संख्या 8 थी और वे जामवाला और कोडिनार के जंगल से आए थे। इस विकराल मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट से भी ज्यादा होगी। कोई पकड़ न सके इसलिए गन्ने के खेत में घुस गया।