Surprise Me!

भारत के बाद किसी देश को F-21 लड़ाकू विमान नहीं बेचेगी अमेरिकी कंपनी

2019-05-15 50 Dailymotion

अमेरिकी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत को नए एफ-21 लड़ाकू विमान बेचने को तैयार है. लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने इसी के साथ एक शर्त भी रखी है, जिसमें कहा गया है कि अगर भारत उससे 144 लड़ाकू विमान खरीदने को तैयार हो जाता है तो वह दूसरे देशों को इन विमानों की बिक्री नहीं करेगी.