Surprise Me!

MP 10th result 2019 : वॉचमैन का बेटा बना टॉपर, पिता के साथ करता था चौकीदारी, 500 में से 499 अंक

2019-05-15 17 Dailymotion

bhopal/sagar-watchman-son-aayushman-top-in-mp-board-10th-result-2019

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में 499 नंबर लाकर टॉप किया है। सागर निवासी आयुष्मान के पिता चौकीदारी का काम करते हैं। गगन गौरझामर का रहने वाला है।
दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार रहे जबकि महिमा नामदेव, हर्ष कुमार कोष्टी, खुशबू चौबे, प्रियांशु चौहान, राजकुमार सोनी, साक्षी पटेल 496 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भोपाल के मॉडल स्कूल टीटी नगर में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिजल्ट घोषित किया। इस दौरान मुख्य सचिव एसआर मोहंती, मंडल सचिव अजय सिंह गंगवार, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और विभागीय आयुक्त जयश्री कियावत मौजूद रहे।