Surprise Me!

महिला अफसर के घर लोकायुक्त का छापा

2019-05-21 203 Dailymotion

इंदौर. यहां लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार अलसुबह उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के यहां छापा मारा। प्रारंभिक जानकारी अनुसार टीम को यहां से संयोगितागंज क्षेत्र में उनके दो मकान, देव गुराड़िया में एक फॉर्म हाउस, घर पर 49 हजार रुपए नकद, 45 तोला सोना और 1 किलो चांदी मिली है। इसके अलावा महिला अधिकारी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं।