Surprise Me!

ICC Cricket World Cup 2019: धोनी-राहुल की तैयारी, आएगी जीत की बारी !

2019-06-04 6 Dailymotion

5 जून को होने वाले मुकाबले से पहले विराट का चेहरा खिल सा गया है, क्योंकि जिस टीम से मुकाबला है वो पहले ही चीकू के चहेतों का शिकर हो चुकी है. यानी प्रोटियज का मनोबल भी टूटा है. और साथ ही साथ भारतीय टीम की हौंसला भी बड़ा है. यानी अब बारी सिर्फ वार करने की है. और इसमें कोहली एंड कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगी.