Surprise Me!

World Cup - India से मैच हारने के बाद क्या बोले Pakistan के लोग (BBC Hindi)

2019-06-17 0 Dailymotion

क्रिकेट विश्व कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का था लेकिन जब नतीजा आया तो पाकिस्तानियों के लिए ये बुरे ख़्वाब की तरह बन गया. भारत ने इस मैच में जब धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया तो ये साफ़ हो गया था कि पाकिस्तानी टीम को काफ़ी आलोचना का सामना करना होगा. इस मैच में मुकाबला, एकतरफ़ा क्रिकेट दिखा. पाकिस्तान के लोग अपनी टीम से बेहद ख़फ़ा हैं. कप्तान सरफ़राज़ ख़ान को कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है, टीम के सारे खिलाड़ियों को रिटायर करने की बात कही जा रही है. पाकिस्तान में लोगों ने अपनी टीम के बारे में ये सब कुछ कहा.