Surprise Me!

हाथी ने खेला फुटबॉल

2019-06-27 529 Dailymotion

जमशेदपुर. आमतौर पर फिल्मों में आपने हाथी को फुटबाल खेलते हुए देखा होगा। लेकिन, गुरुवार को जंगल से एक हाथी जमशेदपुर के श्यामसुंदर गांव स्थित मैदान में पहुंच गया। हाथी को मैदान में आता देख वहां फुटबाल खेल रहे युवक बाहर भाग गए। हाथी मैदान के बीचों-बीच पहुंचा और फिर फुटबाल से खेलने लगा। करीब 15-20 मिनट तक हाथी पैरों और सूंढ से फुटबाल खेलता रहा।