Surprise Me!

महिला के साथ पकड़ा गया राजस्थान के अनंतपुरा थाने का CI

2019-07-05 20 Dailymotion

kota/rajasthan-police-ci-caught-with-woman-in-anantpura

कोटा। राजस्थान पुलिस के एक सीआई को कथित तौर पर महिला के साथ पकड़े जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
मामला कोटा जिले के अनंतपुरा थाना इलाके का है। अनंतपुरा अन्तर्गत गोबरिया बावड़ी इलाके में चौराहे के पास दीपक चौधरी अपनी महिला मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है। उसने सीआई को अपनी महिला मित्र के साथ पकड़ने के आरोप लगाए हैं।

जयपुर निवासी दीपक चौधरी ने बताया कि उसने कामकाज के सिलसिले में बावड़ी इलाके में किराए का मकान ले रखा है। यहां काम धंधा सही नहीं होने के कारण जयपुर चला गया और गाड़ी चलाने लगा। दो-तीन दिन पहले दीपक गाड़ी लेकर आया तो देखा कि कमरे में उसकी लिव इन पार्टनर व अनंतपुरा पुलिस थाने के सीआई नरेंद्र कुमार पारीक बैठे हुए थे। इस पर वह गाड़ी लेकर बिना कुछ कहे वापस चला गया।