Surprise Me!

जेल में झुंड बनाकर कैदियों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल

2019-07-11 201 Dailymotion

इटावा. जिला कारागार से भागे दो कैदियों की मैजिस्ट्रीयल जांच अभी पूरी भी नहीं हो पायी है, जेल के भीतर झुंड बनाकर जुआ खेलते हुए कैदियों का वीडियो सामने आया है। मौके पर एक सिपाही कैदियों से वसूली भी करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी जेबी सिंह का दावा है कि, जेल में सब कुछ ठीक है। वहीं, जेल अधीक्षक का इस खबर को दबाने के नाम समझौता करते हुए ऑडियो भी वायरल है।