Surprise Me!

इंसानी कद वाली जेली फिश

2019-07-15 1,400 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. लंदन के कॉर्नवेल में डेढ़ मीटर लंबी इंसानी कद वाली जेली फिश देखी गई। पानी की गहराई में मौजूद जेली फिश को डाइविंग के दौरान टीवी प्रेजेंटेटर लिजी ने देखा। लिजी के मुताबिक, उन्होंने पहली बार इतनी बड़ी जेली फिश को देखा। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।