Surprise Me!

पागलपन का डबल डोज है पारा-पारा

2019-07-18 1,586 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का दूसरा गाना पारा-पारा गाना रिलीज हो गया है। इसे अरुण देव यादव ने आवाज दी है। प्रखर वरुणेंद्र ने गाने के बोल लिखे हैं। रचिता अरोड़ा ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है। गाने में राजकुमार राव कंगना रनोट से पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त की मदद लेते हैं। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है।