Surprise Me!

फिल्म के लिए विद्या ने झट से कह दी थी हां

2019-07-19 433 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. 18 जुलाई को मिशन मंगल का ट्रेलर लॉन्च हुआ। मुंबई में हुए इस लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म के लीड स्टार्स अक्षय कुमार,विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन मौजूद थे। इस  दौरान विद्या ने कहा कि जब उनके पास इस फिल्म का ऑफर आया तो उन्होंने हां करने में बिलकुल देर नहीं लगाई क्योंकि स्क्रिप्ट जोरदार थी। फिल्म की कहानी 2013 में इसरो द्वारा मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था। मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।