Surprise Me!

जुगराफिया पर थिरकीं ऋतिक की मां

2019-07-24 1,118 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन ने एक जिम का वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी मां पिंकी रोशन वेट लिफ्टिंग करने के बाद पाश्र्व में बजते गीत 'जुगराफिया' पर थिरक रही हैं। ऋतिक ने कैप्शन लिखा है, "इसके लिए इंतजार कीजिए..चैंपियनऑफलाइफ, सुपर मॉम, लव यू ममा। सिर्फ एक मां इस तरह अपनी खुशी का इजहार कर सकती है।" 'सुपर 30' पटना में गरीब छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग देने वाले संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है।