कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुंबई में खास फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल मैच में बॉलीवुड के कई कलाकार अपना समर्थन और शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले ही वहां बारिश होने लग गई। लेकिन बॉलीवुड कलाकारों ने फुटबाल मैच खेलने का अपना फैसला नहीं बदला। इस मैच को खेलने के लिए बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। यहां रणबीर कपूर , अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, शंशाक खेतान , अभिषेक बच्चन और डीनो मोरिया जैसे कलाकरों ने फुटबाल मैच का आनंद उठाया। वहीं बारिश में भीगते हुए मैच का रोमांच और भी बढ़ गया था। इस मैच को खेलने के लिए नए नवेले स्टार ईशान खट्टर भी पहुंचे और मैच के अंत तक मैदान में डटे रहे। ईशान के अलावा वहां सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी पहुंचे थे। ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के कलाकारों ने इस तरह एक साथ किसी चैरिटी फंक्शन के लिए खेल के मैदान में उतरे हैं। इससे पहले भी कई बार मुंबई में बॉलीवुड कलाकार ऐसे फुटबॉल मैचों का आयोजन करते रहे हैं। इस चैरिटी फंड से शहीद जवानों के परिवारों को मदद मिलती है। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों ने शहीदों के हौसलों को सलाम किया और उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।