Surprise Me!

शिमला में बारिश का कहर, दो जगहों में घर पर पेड़ और गिरा डंगा

2019-08-01 163 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. शिमला में बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. शहर में अब भू स्खलन होना शुरू हो गया है. शिमला के कुसुमपट्टी में जहां घर में पेड़ गिरा है, वहीं मैहली में गुरुवार सुबह में मकान पर डंगा गिर गया, जिससे मकान श्रतिग्रस्त हो गया. मलबा मकान के अंदर तक पहुच गया और पत्थरों से मकान में काफी नुकसान हुआ.