उत्तरप्रदेश. ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सोमवार को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि प्रमुख नेताओं ने प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई दी है। राजधानी लखनऊ में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नदवतुल मस्जिद में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों ने यहां नमाज अदा की। इसके बाद एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी।