Surprise Me!

जर्मनी में इन दिनों मधुमक्खी पालन जोरों पर

2019-08-26 593 Dailymotion

बर्लिन. जर्मनी में इन दिनों मधुमक्खी पालन जोरों पर है। अकेले राजधानी बर्लिन में 10 हजार मधुमक्खी के छत्ते हैं। लोग इस कदर मधुमक्खी पालन में लगे हैं कि अपने घरों की बालकनी और बाइक पर भी मधुमक्खियों को पाल रहे हैं। जर्मन बीकीपर्स एसोसिएशन के सदस्यों में 6 साल में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 2013 में इसके सदस्यों की संख्या 92 हजार थी, 2019 में यह संख्या बढ़कर एक लाख 20 हजार तक पहुंच गई।