Surprise Me!

3 हजार एंटीक कॉफी कपों का कलेक्शन

2019-08-27 1,006 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया को ट्यूलिप की खुशबू से महकाने वाला तुर्की कॉफी के लिए भी फेमस है। यहां की काली और गाढ़ी कॉफी को तुर्क कहवेसी के नाम से जाना जाता है। इसे 2013 में यूनेस्को ने कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया था। तुर्क कहवेसी को यहां खास तरह के कपों में पेश किया जाता है, जो परंपरा और विरासत का हिस्सा है। इसे सहेजने का काम कर रही हैं मेसूद इलिकली। मैसूद पेशे से आर्ट टीचर हैं और इनके 3 हजार कॉफी कप का कलेक्शन है।