Surprise Me!

भयानक कार क्रैश में एफ2 रेसर एंथनी हबर्ट की मौत

2019-09-02 1,359 Dailymotion

बेल्जियम ग्रां प्री में हादसे में फॉर्मूला 2 ड्राइवर एंथनी हबर्ट की मौत। फ्रांस के 22 साल के एंथनी एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। एंथनी हबर्ट ने इस सीजन में मोनाको और फ्रांस की रेस जीती थी। रेस के दौरान हर्बट की कार पहले बैरियर से टकराई। फिर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी रेस कार से भिड़ी। एंथनी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुए थे, रीढ़ की हड्डी में भी चोट पहुंची थी। नाजुक हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।