इंदौर। 'स्वस्थ इंदौर और तम्बाकू मुक्त इंदौर' के लिए शनिवार को करीब 20 हजार धावक 'जियो इंदौर मैराथन' में इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय मैराथन में देश-विदेश के धावक भाग लेंगे। मैराथन का आयोजन प्रात: 5 से 10 बजे के बीच होगा। मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की होगी।