Surprise Me!

अलविदा अम्मा : जयललिता की अंत्येष्टि, एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास अम्मा दफन

2019-09-20 3 Dailymotion

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ चेन्नई के मरीना बीच पर किया गया। जया की पार्थिव देह को पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया। इससे पहले राजाजी हाल में दिवंगत मुख्‍यमंत्री की पार्थिव देह लोगों के दर्शन के लिए रखी गई थी। लाखों की संख्या में लोगों और एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने रोते-बिलखते हुए अपनी प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार की रस्में जया की करीबी शशिकला के हाथों संपन्न करवाई गईं।