Surprise Me!

आलिया भट्ट ने क्यों ठुकराया संजय दत्त का ऑफर?

2019-09-20 1 Dailymotion

संजय दत्त को जेल से छूटे महीनों हो गए हैं। अब संजय दत्त जल्दी ही काम पर लौटना चाहते हैं। भूमि' फिल्म को उन्होंने फाइनल किया है जो पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित है। इस समय आलिया भट्ट बड़ा नाम है और संजय ने उन्हें अपनी बेटी की भूमिका का ऑफर दिया, लेकिन आलिया ने ठुकरा दिया। संजय दत्त ने करण जौहर से दबाव डलवाने की कोशिश की क्योंकि आलिया अपने सारे निर्णय करण से ही पूछ कर करती हैं। कहा जाता है कि करण ने आलिया को मनाने की कोशिश की, लेकिन आलिया नहीं मानी।