Surprise Me!

कोरियन फिल्म के रिमेक में सलमान खान करेंगे काम

2019-09-20 1 Dailymotion

यह कोरियन फिल्म 'ओडे टू माय फादर'  का हिंदी रिमेक होगा। इस कोरियन फिल्म के राइट्स खरीद लिए गए है और इसे भारत-पाकिस्तान के बंटवारे वाले दौर में दिखाया जाएगा। अतुल अग्निहोत्री के अनुसार कोरियन फिल्म की कहानी का मूल अंदाज वैसा ही रखा जाएगा, लेकिन इसमें कई बदलाव भी किए जा सकते हैं। 
 इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अली अब्बास ज़फर उठाएंगे। सलमान को लेकर इन्होंने 'सुल्तान' बनाई थी और फिलहाल 'टाइगर जिंदा है' बना रहे हैं।