रईस का गणित... 129 करोड़ का प्रॉफिट... शाहरुख को मिले 85 करोड़
2019-09-20 2 Dailymotion
शाहरुख खान की रईस कुछ सप्ताह प्रदर्शित हुई और फिल्म ने विभिन्न स्रोतों के जरिये करीब 129 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का निर्माण 70 करोड़ में किया गया। प्रचार पर 17 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस तरह फिल्म की कुल लागत हुई 87 करोड़ रुपये।