Surprise Me!

दशहरे पर कैसे और कब करें शस्त्र पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त

2019-10-07 11 Dailymotion

दशहरे का दिन साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। यह साढ़े तीन मुहूर्तों में से एक है।


उल्लेखनीय है कि पूरे वर्ष में सबसे शुभ मुहूर्त- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, आश्विन शुक्ल दशमी, वैशाख शुक्ल तृतीया एवं कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा (आधा मुहूर्त) होते हैं। इस बार शस्त्र पूजन करने का समय रहेगा। आइए जानें
शस्त्र पूजन का शुभ समय
विजय मुहूर्त : 14.05.40 से 14.52.29 तक।
अवधि : 0 घंटे 46 मिनट।

ऐसे करें शस्त्र पूजा :

* सबसे पहले अपने सभी शस्त्रों को पूजा स्थान पर रख जल या गंगा जल छिड़कें।

* महाकाली के पाठ या आरती बोलते हुए शस्त्रों पर कुमकुम और हल्दी का तिलक लगाएं।

* शस्त्र को धूप और दीप दिखाकर फूलों का हार चढ़ाएं।
* आखिरी में मीठे से भोग लगाकर प्रसाद बांटें।

#Dussehra2019 #Vijayadashami2019