Surprise Me!

अरुणा ईरानी और बिंदु ने सुनाए किस्से

2019-10-10 840 Dailymotion

टीवी डेस्क. 'द कपिल शर्मा के शो' में 80 के दशक की मशहूर वैम्प अरुणा ईरानी और बिंदु पहुंची थीं। जहां अरुणा ने अपने साथ हुए एक वाकये का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक्टर प्राण से इस कदर डर गईं थीं कि उन्हें लगा उनका रेप हो जाएगा। लेकिन प्राण के अनोखे व्यवहार को देखकर उन्हें अपनी इस सोच पर बेहद पछतावा हुआ था।