जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। मंगलवार को अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों की मौत हो गई। आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले हैं। इससे पहले अवंतीपोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।