Surprise Me!

चांद पर 'विक्रम लैंडर' का कोई निशान नहीं: NASA

2019-10-24 349 Dailymotion

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मून ऑर्बिटर एक बार फिर लैंडर विक्रम का पता नहीं लगा पाया. नासा के लूनर रेकॉनसेंस ऑर्बिटर के प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एडवर्ड पेट्रो ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नासा का मून ऑर्बिटर 14 अक्टूबर को चांद की दक्षिणी सतह से गुज़रा था लेकिन उसे लैंडर विक्रम का कोई सबूत नहीं मिला.