Surprise Me!

इंदौर के कई क्षेत्रों में बारिश, दिन में बढ़ेगी ठंड

2019-11-03 1,247 Dailymotion

इंदौर. अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान महा का असर इंदौर के साथ प्रदेश के कई इलाकाें में शुरू हाे गया है। रविवार काे इंदौर के पश्चिम हिस्से में झमाझम बारिश हुई। माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार अगले चार-पांच दिन इंदौर, भोपाल, उज्जैन, हाेशंगाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकाें में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक से साथ बारिश भी होगी। प्रदेश के कुछ इलाकों में अाेले भी गिर सकते हैं।