सनी लियोनी इन दिनों अबु धाबी में हैं जहां वे क्रिकेट की चर्चित टी10 लीग की दिल्ली बुल्स फ्रेंचाइजी को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। 38 साल की सनी लियोनी इस दौरान चिल मूड में दिखीं और मैदान पर फुटबॉल खेलती हुई नजर आईं। सनी ने इस वीडियो में अपनी फुटबॉल स्किल का दम दिखाते हुए दो गोल भी मारे।