Surprise Me!

उन्नाव: कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को मिट्टी का तेल छिड़क जलाया, हालत गंभीर

2019-12-05 3,784 Dailymotion

Physical attacked victim-in-up-unnao-burnt-alive-while-she-was-on-way-to-court

उन्नाव। देश महिलाओं के लिए कितना असुरक्षित हो गया है, ये बात एक के बाद उनके खिलाफ हो रही हिंसा बता रही है। अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट की सुनवाई के लिए जा रही रेप पीड़िता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को मिट्टी का तेल छिड़क गांव के बाहर जला दिया गया है।