Surprise Me!

सूडान: फैक्‍ट्री में एलपीजी टैंकर ब्‍लास्‍ट, 18 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

2019-12-05 424 Dailymotion

udan-blast-18-indians-killed-in-khartoum-6-from-tamilnadu

चेन्‍नई। सूडान के खार्तोउम में एक सेरेमिक फैक्‍ट्री में हुए ब्‍लास्‍ट में 18 भारतीयों की मौत हो गई है। जो जानकारी दूतावास की तरफ से दी गई है उसके मुताबिक मरने वालों में छह, तमिलनाडु के रहने वाले हैं। तमिलनाडु के सीएम के पलानसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह अधिकारियों को इस मामले में निर्देश दें ताकि बाकी जानकारी मिल सके। इसके अलावा सूडान में स्थित दूतावास की तरफ से भी एक इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है।