Surprise Me!

मिदनापुर में मिला दो सिर वाला सांप

2019-12-11 1,253 Dailymotion

पश्चिम मिदनापुर के एक गांव में मिला दो सिर वाला सांप। ये दुर्लभ सांप 'बेल्दा फॉरेस्ट रेंज' के पास मिला है। सांप की पहचान "नाजा कौठिया' प्रजाति के तौर पर हुई है। यह एक जहरीला सांप है। इसे देखने दूर-दराज से लोगों को तांता लगा हुआ है। यह सांप फिलहाल वन विभाग टीम की सुरक्षा में है।