Surprise Me!

भारत-रूस थल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास

2019-12-17 310 Dailymotion

झांसी. ग्लोबल आतंकी खतरे से निपटने के लिए बीते 11 दिसंबर से झांसी के बबीना कैंट में भारत और रूस की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंद्र 2019' का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को यहां थल सेना ने युद्धाभ्यास किया। इस दौरान टैंकों से आतंवादियों को मार गिराने का अभ्यास किया गया गया।