Surprise Me!

बस्ती में युवक नें डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का किया प्रयास

2019-12-25 15 Dailymotion

बस्ती। जिले में पुलिस की चौकसी के बाद भी युवक ने की जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश। कलवारी पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष खुद को आग लगाने की कोशिश। बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ने पुलिस टीम के असलम को लिया हिरासत में। युवक से पूछताछ में जुटे जिले के वरिष्ठ अधिकारी। बिना कारण बताये चरकैला गाँव के असलम के मकान की छत लगाने से रोक रही थी पुलिस।