Surprise Me!

ये 10 तकनीक जो अगले 5 साल में हो जाएंगी ‘गायब’

2019-12-30 393 Dailymotion

एक दस्तूर है, नई चीजों के आने से पुरानी चीजों को खत्म होना पड़ता है. ये दस्तूर तकनीकों और मशीनों के लिए भी बिल्कुल सटीक बैठती है. पिछले कुछ सालों में, हमने कैसेट प्लेयर, वीसीआर और सीआरटी टेलीविजन जैसी तकनीकों को गुड बाय कह दिया है. इसी तरह जो तकनीक आज हम इस्तेमाल कर रहे हैं, आने वाले सालों में यह हमारे बीच से आसानी से गायब हो सकता है. हमने ऐसी ही कुछ तकनीकों/डिवाइस की लिस्ट बनाई है, जिसे हम आने वाले 5 सालों में गुड बाय कह सकते हैं.