Surprise Me!

शिकार के पीछे भागे दो बाघ

2019-12-30 1 Dailymotion

सिवनी. जिले के पेंच नेशनल पार्क के घने जंगल में सफारी कर रहे पर्यटकों की सांसें उस समय थम गईं, जब उनके सामने दो शिकारी बाघ हिरण का पीछा करते दौड़ लगाते निकले। टाइगर सफारी का आनंद ले रहे पर्यटक पहले तो हैरान हुए, लेकिन फौरन इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे। उन्होंने फोटो और वीडियो बनाए।