Surprise Me!

Deepika Padukone को मुंबई में बैठकर डांस करना चाहिए, JNU क्यों गई: BJP नेता

2020-01-09 321 Dailymotion

Deepika Dance के JNU में हुई हिंसा के बाद छात्रों को समर्थन देना कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. Deepika जैसी बड़ी एक्ट्रेस का जेएनयू पहुंचना और खुद की सुरक्षा के लिए लड़ रहे छात्रों के साथ खड़े होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने बयान दिए. अब BJP के एक और बड़े नेता का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि दीपिका को तो मुंबई में बैठकर डांस करना चाहिए था, वो JNU क्यों गई थी?