Surprise Me!

मथुराः अलाव ताप रहे दर्जन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मच गया हाहाकार

2020-01-11 423 Dailymotion

mathura-road-accident-7-people-injured

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता इलाके के एनएच 2 पर स्थित फैक्ट्री के सामने दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार ने दर्जन लोगों को रौंद दिया। जिनमें तीन लोगों की गंभीर हालत बनी हुई है। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों को रौंद कर भाग रहे कार सवारों को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

फैक्ट्री के सामने आग जलाकर बैठे फैक्ट्री के एक दर्जन वर्कर को कार ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कार सवार नशे की हालत में थे। छाता नेशनल हाईवे 2 पर स्थित वैकमेट कंपनी के कर्मचारी देर रात करीब 9:30 बजे अपनी ड्यूटी करने के लिए आए थे। वहीं कंपनी के गेट नंबर 2 के पास अलाव लगा हुआ था। कर्मचारी अपने ड्यूटी के समय से पहले आ गए थे और उन्होंने ठंड के कारण अपने हाथ अलाव पर सेंकना शुरू कर दिया।