Surprise Me!

'झंडा ऊंचा रहे हमारा' अभियान: समूहगान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

2020-01-21 17 Dailymotion

झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत शहर में कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में तवलीन फाउंडेशन की सहभागिता में अंतर्विद्यालयीन राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शहर के 16 प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने अपने बैंड दल सहित आकर राष्ट्र भक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि रीगल तिराहे पर इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर स्कूली बच्चों द्वारा पुष्पांजलि समर्पण का सिलसिला जारी है।