बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी अक्सर संडे बिंज के नाम से एक वीडियो शेयर करती हैं जिसमें वे किसी न किसी डेजर्ट के साथ डाइट चीट करती दिखती हैं। इस संडे भी उन्होंने चॉकलेट से बनी एक सैंडिल का वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में भी उन्होंने सवाल यही लिखा- जूता खाओगे। हालांकि शिल्पा ने खुद भी इसे खाया तो वह टूट गया। अचानक जूते के टूटने पर शिल्पा चौंक गईं।