Surprise Me!

'मैं इस्लाम धर्म नहीं अपनाना चाहती, मुझे अपने घरवालों के साथ ही रहना है'

2020-02-07 6,533 Dailymotion

pakistan-hindu-minor-giral-tells-court-dont-want-to-convert-and-live-with-muslim-man


नई दिल्ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद में रहने वाली 15 साल की महक अपने घर से गायब हो गई थी। घरवालों ने आरोप लगाया था कि उसका अपहरण करने के बाद उससे इस्लाम कबूल करवाया गया है और फिर मुस्लिम युवक से शादी कराई गई है। इसके बीच, लड़की का वीडियो सामने आने के बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा था, जहां उसने कहा था कि अब वह इस्‍लाम कुबूल कर चुकी है और उसकी शादी मुसलमान लड़के अली रजा के साथ हो चुकी है। हालांकि, नाबालिग लड़की ने कोर्ट में दिए अपने ताजा बयान में कहा है कि उसने इस्लाम कबूल नहीं किया है।