Shivaratri is a dark night as it is followed by the Amavasya night. But the darkness of Shivaratri gives us such a light that keeps on distributing light in every moment of life in life. The last date of Krishna Paksha in Hindu Panchang is known as Amavasya. The of this date is believed to be Pitrudev. On this date, the Sun and the Moon are located in equal degrees and in the same zodiac. There is a religious belief that in Krishna the demons and Shukla Paksha are active deities. Fathers are pleased on Amavasya Tithi.
शिवरात्रि एक अंधकारपूर्ण रात होती है, क्योंकि इसके ठीक बाद अमावस्या की रात आती है। लेकिन शिवरात्रि का अंधकार हमें एक ऐसी रोशनी देती है जो जिंदगी में अमावस के हर पल में प्रकाश बांटती रहती है। हिन्दू पंचांग में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस तिथि का देवता पितृदेव को माना गया है। इस तिथि पर सूर्य और चंद्रमा समान अंशों पर और एक ही राशि में स्थित होते हैं। धार्मिक मान्यता है कि कृष्ण में दैत्य और शुक्ल पक्ष में देवता सक्रिय अवस्था में होते हैं। अमावस्या तिथि पर पितरों को प्रसन्न किया जाता है।
#Mahashivratri #Mahashivratri2020